December 11, 2024

आश्रम पद्धति विद्यालय में डीएम बोलीं मीनू में शामिल करें फल

0
Spread the love

 

भोजन में मीनू के अनुसार शामिल करें फल: डीएम
आश्रम पद्धति विद्यालय का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
खालिद खान
बहराइच। रिसिया मोड़ में संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय का शनिवार को डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को मिलने वाले भोजन में फल भी शामिल करें।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी ने पाया कि आवासित बालिकाएं भोजन कर मेस से बाहर आ रही है। डीएम ने मेस पहुंचकर बालिकाओं को परोसे गये भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि निर्धारित मीनू के अनुसार आज आलू कद्दू की सब्ज़ी, अरहर की दाल, चावल व रोटी परोसी गई है। डीएम ने भोजन की गुणवत्ता का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि बच्चियों की थाल में मौसमी और हरी सब्ज़िया तथा मीनू के अनुसार फल भी परोसा जाए। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा तथा परिवार के सदस्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। डीएम ने छात्राओं से विद्यालय के पठन-पाठन, भोजन की गुणवत्ता, सामग्रियों का वितरण, चिकित्सा व सुरक्षा सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप त्रिपाठी को निर्देश दिया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने बच्चियों को बेहतर शिक्षा की सीख दी। डीएम ने मेस के अतिरिक्त भण्डार कक्ष, कक्ष-कक्षों, छात्रावास इत्यादि का भ्रमण कर यहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा छात्रावास के कमरों के निरीक्षण के दौरान बच्चियों से वन-टू-वन बात भी की। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान प्रवक्ता शिवांशु गौड आकस्मिक अवकाश पर थे, सावित्री देवी अनुपस्थित पाई गई शेष स्टाफ उपस्थित पाया गया। डीएम ने अनुपस्थित सफाई कर्मी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द राय, बीडीओ रिसिया विनोद कुमार यादव, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र यादव मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *