December 11, 2024

इंटरलॉकिंग और सड़क निर्माण का जल्द पूरा होगा कार्य : विधायक

0
SUNIL JWELARS
Spread the love
मंदिर के मुख्य द्वार और नव दुर्गा पूजा मंच का विधायक ने किया उद्घाटन
बेहडा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक का स्वागत करते लोग।
संवाददाता, बहराइच, अमृत विचार। बेहडा गांव स्थित बूढ़ेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य द्वार एवं नवदुर्गा पूजा मंच का मुख्य अतिथि भाजपा विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद आयोजित समरसता खिचड़ी भोज में शामिल हुए।
जिले के बेहड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।विधायक ने कार्यक्रम में सबसे पहले मंदिर कार्य में सहयोग एवं भूमि दान करने वालों का अभिवादन किया।उन्होंने कहा पुनीत कार्य में सहयोग करने वालो को शत शत नमन। उन्होंने कहा कि इस गांव में आयोजित महाष्टमी के कार्यक्रम में 33 वर्षों से मुझे आने का अवसर मिल रहा है।मै सत्य के साथ खड़ा होता हूं,चाहे कोई भी हो।आगे उन्होंने कहा कि कोड़ासर से लेकर नानपारा तक टूटी हुई सड़क शीघ्र बनने जा रही है। बेहडा बाजार में150 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले,बुरे कार्य का विरोध करे। गांव समाज जनपद आगे बढ़ेगा,तो गौरवशाली देश बनेगा। अब वह दिन दूर नहीं जब गौरवशाली भारत बनेगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर यज्ञसैनी, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवपुर कमला प्रसाद वर्मा, अखंड प्रताप सिंह, रवीन्द्र कुमार मिश्र सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *