उर्रा पीएचसी में लगा मुख्यमत्री आरोग्य मेला
मनीष जायसवाल
मरीजों की जांच कर बांटी दवा
बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने जांच कर दवाइयां दी।
विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। आरोग्य मेले में डॉक्टर हीरालाल कुशवाहा, डॉक्टर विनोद वर्मा, डॉक्टर अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट मोहम्मद एजाज, मनोज वर्मा की टीम ने मरीजों की जांच कर दवा दी। मेले में के कुल 32 महिला और पुरुष मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। इसके अलावा जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई। इस दौरान अशोक कुमार, दौलत राम समेत अन्य शामिल रहे।