एनआरएलएम की बीसी सखी ने यौन शोषण का लगाया आरोप तो डीएमएम ने दिया इस्तीफा
महिला बीसी सखी ने यौन शोषण का आरोप लगा सीडीओ को दिया था पत्र
ब्लॉक मिहिपुरवा में तैनाती के दौरान भी कई युवतियों को बनाया था शिकार
एनआरएलएम में तैनात रहे अनुराग पूर्व में भी विवादों में रहे
बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में जिला मिशन मैनेजर के पद पर तैनात रहे अनुराग पटेल पर एक बीसी सखी ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सीडीओ को पत्र दिया था। सीडीओ द्वारा गठित जांच में मामले का खुलासा हुआ तो डीएमएम ने बर्खास्तगी से पूर्व ही इस्तीफा दे दिया। जिससे विभाग द्वारा आने वाले समय पुनः भर्ती में शामिल हो सकें। लेकिन नौकरी जाने के भय से कोई मुंह नहीं खोलता था, मिहिपुरवा ब्लॉक में तैनाती के दौरान भी कई युवतियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था।
सीतापुर जनपद निवासी अनुराग पटेल उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में ब्लॉक मिशन मैनेजर के पद पर विकास खंड मिहीपुरवा में तैनात हुए थे। मिहीपुरवा में अनुराग पटेल लगभग चार वर्ष तैनात रहे। इसके बाद दो वर्ष पहले इनका प्रमोशन हो गया। जिस पर इन्हें विभाग की ओर से जिला मिशन मैनेजर बना दिया गया था। लेकिन जिले के अधिकारी होने के बाद भी इनका लगाव ब्लॉक मिहीपुरवा से कम नहीं हुआ। डीएमएम की तैनाती के बाद भी इनकी हरकत में कोई कमी नहीं आई। जिस पर एनआरएलएम में कोतवाली नानपारा क्षेत्र के एक गांव निवासी बीसी सखी के पद पर तैनात युवती ने अनुराग पटेल पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए अक्टूबर माह में सीडीओ को शिकायती पत्र दिया था। मुख्य विकास अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एनआरएलएम के उपायुक्त केडी गोस्वामी की अगुवाई में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। जांच में युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही मिले। इससे अनुराग पटेल को बर्खास्तगी का भय सताने लगा। ऐसे में दोबारा विभाग में नौकरी लगे। इसके लिए डीएमएम ने इस्तीफा ही दे दिया था। उनका इस्तीफा राज्य मुख्यालय भेज दिया गया है।
प्रशिक्षण के बहाने किया यौन शोषण
सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में युवती का कहना है कि 19 जून को प्रशिक्षण के बहाने आरसेटी बुलाया। यहां नाम होने पर अपने वाहन से बस स्टैंड भेजने की बात कही। लेकिन युवती बेहोशी की हालत में अनुराग पटेल के कमरे में मिली थी।
पूर्व में भी लगे थे आरोप
जिला मिशन मैनेजर अनुराग पटेल पूर्व में विकास खंड मिहिपुरवा में ब्लॉक मिशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वहां भी एक युवती और एक महिला के साथ शोषण की बात सामने आई थी। लेकिन नौकरी के दर से महिलाओं ने आवाज नहीं उठाई।
इस्तीफा भेज दिया गया
एक बीसी सखी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। पूर्व में भी कई शिकायत मिल चुकी थी। जांच के बाद खुलासा होने पर डीएमएम अनुराग पटेल का इस्तीफा लखनऊ भेज दिया गया है। इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
केडी गोस्वामी उपायुक्त एनआरएलएम