कक्षा चार के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या
गेहूं के खेत में पड़ा मिला शव, एसपी ने मौके का किया निरीक्षण
खुलासे के लिए तीन टीम गठित
पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। जनपद के परसा गांव निवासी आठ वर्षीय कक्षा चार के छात्र की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव गेहूं के खेत में फेंक दिया। इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। एसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम गठित की है।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम परसा अगैया निवासी विवेक वर्मा (8) कृष्णा वर्मा बृहस्पतिवार को स्कूल पढ़ने गया। इसके बाद दोपहर में दो बजे के आसपास गांव के बच्चों के साथ चला गया। जबकि पिता पत्नी के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे। रात नौ बजे के आसपास वह घर पहुंचे तो पुत्र को घर पर नहीं देखा। इस पर खोजबीन शुरू की गई। पास के ही गेहूं के खेत में पुत्र का शव देखा। बालक का गला किसी धारदार हथियार से रेता था। इस पर सभी रोने लगे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात 11 बजे पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने घटना के खुलासे का निर्देश दिया। उधर कृष्णा किसी से भी दुश्मनी की बात से इंकार कर रहा है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन ने बताया कि बालक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। गले और सिर में धारदार हथियार के निशान हैं। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई है।
अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
बालक के मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचकर जांच की। पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़