कल नए भवन में थाना समाधान दिवस में होगी सुनवाई
रिसिया नए भवन में आयोजित होगा थाना समाधान दिवस
एसपी बोले जनता सुनवाई में रहेंगी डीएम
खालिद खान
बहराइच। करोड़ों की लागत से बने रिसिया थाना भवन का शनिवार से प्रयोग शुरू हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार से नए भवन में संपूर्ण थाना समाधान दिवस की सुनवाई की जाएगी।
जिले के रिसिया मोड में सवा तीन करोड़ की लागत से थाना भवन का निर्माण एक वर्ष पूर्व हुआ था। जिसका वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री ने लखनऊ से किया था। इस भवन में अभी थाने का संचालन नहीं होता है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन नए भवन में होगा। जिसमें क्षेत्र से आने वाले लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी रिसिया थानाध्यक्ष और पुलिस क्षेत्राधिकारी को दे दी गई है।