November 14, 2024

कुंआ संग बगिया की हुई अनूठी शादी, एसडीएम बने बराती

0
Spread the love

डांस करते हुए कार से आए बराती, हुई विदाई
रस्म अदायगी के लिए कार्ड भी छपवा कर लोगों को किया आमंत्रित
अब विवाह से पूर्व कुंआ और बगिया में हो सकेगा तेल पूजन

 

बृजेश सिंह राठौर

बहराइच। जिले के कड़सर बिटौरा गांव में सोमवार को अनोखा शादी देखने को मिला। कुंआ और बगिया के साथ विवाह कार्यक्रम हुआ। लोगों को शादी के कार्ड भी बांटे गए। विवाह कार्यक्रम में एसडीएम और ब्लॉक प्रमुख के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए। कुंआ और बगिया का विवाह क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कड़सर बितौरा गांव में सोमवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली। हुआ यूं कि गांव में बगिया संग कुंआ का विवाह कराया गया। जिसमें बराती और घराती के लोग शामिल हुए। इतना ही नहीं गांव से बगिया की बारात कुंआ के लिए ले जाई गई। बस इस विवाह में युवक और युवती की जगह कुंआ और बगिया का विवाह कराया गया। मंगलवार को बारात विदाई के बाद भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कुंआ और बगिया के विवाह कार्यक्रम के गवाह एसडीएम महेश कुमार कैथल, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, डॉ अरविंद सिंह, अमरेश बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह और लवकुश सिंह समेत अन्य शामिल हुए। एसडीएम बराती बनकर काफी खुश दिखे।
शादी का बांटा गया कार्ड
कुंआ और बगिया की शादी के लिए गांव राकेश सिंह और अखिलेश सिंह ने कार्ड छपवाया। इसके बाद इसे ग्रामीणों के बीच बांटा। साथ ही गांव के लोगों को आमंत्रित किया। गांव के साथ पड़ोसी गांव के सैकड़ों लोग भी शामिल हुए।
तो इसलिए हुआ विवाह
गांव निवासी बृजेश सिंह राठौर ने बताया कि वयोवृद्ध 85 वर्ष की दादी किशोरी देवी पत्नी देवी बक्श सिंह के मन में कुंआ और बगिया के विवाह की बात उठी। किशोरी देवी ने बताया गांव में कुंआ और बगिया पूजन हमारे संस्कृति में है। ऐसे में पहले दोनों का विवाह कराया गया। इसके बाद भोज कराया गया। अब किसी भी युवक और युवती की शादी पर कुंआ घूमने के साथ बगिया में तेल पूजन के समय मिर्चुआ की पूजा की जा सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *