December 11, 2024

केंद्र संचालक की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण, रेंजर का घेराव

0
Spread the love

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पकड़े जाने पर हुआ विवाद, दुकान बंद कर धरने पर बैठे लोग
दोनों पक्ष को थाने लेकर गई पुलिस, दी तहरीर

बहराइच। बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के बिछिया बाजार निवासी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को शनिवार को रेंजर ने पकड़ लिया। इससे बाजार के लोग नाराज हो गए। सभी ने रेंजर की गाड़ी को घेरकर बवाल शुरू कर दिया। नाराज लोगों ने दुकान बंद कर विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्ष को पुलिस थाने लेकर गई है। जबकि वन विभाग केंद्र संचालक को शिकारी बता कर गिरफ्तार किया था।
सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बाजार में शनिवार को वन विभाग की टीम ने एसटीपीएफ के जवानों के साथ एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के यहां पहुंचे। टीम ने केंद्र संचालक सरोज गुप्ता पुत्र अभिनंदन गुप्ता को दुकान से टीम के साथ पहुचे रेंजर वीके मिश्रा पकड़कर ले जाने लगे। तभी ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों व रेंजर और वन कर्मियों की टीम के बीच केंद्र संचालक को बचाने को लेकर करीब 20 मिनट तक संघर्ष चलता रहा। एक ओर रेंजर युवक को दबोचकर अपनी ओर खींचते रहे तो दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीण युवक को बचाने को लेकर अपनी ओर खींचते रहे। नाराज लोगों ने दुकानें बंद कर विरोध शुरू कर दी। सभी ने सड़क पर जाम लगाकर वाहनों का संचालन रोक दिया। ग्रामीण विरोध करते हुए अनिश्चितकालीन तक धरने पर बैठ गए। मौके पर थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने स्थानीय लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ वन कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करती रही। ग्रामीणों ने कहा है कि जबतक दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नही की जाती है तबतक लोग धरने पर बैठे रहेंगे। रेंजर वीके मिश्रा ने बताया कि कुछ शिकारी मछली का शिकार करते पकड़े गए हैं। जिन्होंने युवक सरोज गुप्ता के शामिल होने की बात कही है। जिसको लेकर युवक को दबोचा जा रहा था। केंद्र संचालक सरोज गुप्ता का आरोप है कि वीके मिश्रा नाम के व्यक्ति व उनके कुछ साथियों द्वारा बैंक कार्य के दौरान दुकान में घुसकर उसे जबरन घसीटने लगे।
शिकारियों की निशानदेही पर हुई कार्यवाई
डीएफओ आकाशदीप बधावन का कहना है कि चार शिकारी संरक्षित वन क्षेत्र में मछली का शिकार करते पकड़े गए थे। जिनके पास से एक बंदूक, दो नाव व जाल बरामद किया गया था। जिनसे पूछताछ के दौरान युवक का नाम लिया गया था। जिसको लेकर रेंजर ने कार्यवाही की थी। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *