कैसरगंज सीओ और थानाध्यक्ष की मुहिम लाई रंग, प्रदेश में थाने को पहला स्थान
कैसरगंज सर्किल का दबदबा जिले में कायम
आईजीआरएस में सुनवाई को लेकर मिला पहला स्थान
विनय शुक्ला
बहराइच। आईजीआरएस के मामलों की सुनवाई और उसका निस्तारण करने के मामले में कैसरगंज थाने को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इससे थाने के थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों में हर्ष है।
कोतवाली कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक व गोल्ड मेडलिस्ट राजनाथ सिंह के साथ पूरी टीम ने प्रदेश में मान बढ़ाया है। आइजीआरएस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने पर थाने को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि मई माह में हुई सुनवाई की रेटिंग हुई। जिसमें जितने शिकायत आए, उसका निस्तारण किया गया। इसको लेकर प्रदेश में कैसरगंज को पहला स्थान मिला है। आपको बताते चले की राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा सिल्वर व गोल्ड प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है। वहीं कैसरगंज सर्किल के सीओ कमलेश सिंह का विगत 07 माह से लगातार पब्लिक अप्रूबल रेटिंग व आइजीआरएस में अपने सर्किल में दबदबा कायम है। इस बार आइजीआरएस में प्रदेश में कैसरगंज को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। कैसरगंज सर्किल के थानों में कैसरगंज कोतवाली ने प्रदेश में टॉप स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।