December 11, 2024

खेत की रखवाली करने गए किसान का शव खून से लथपथ मिला

0
Spread the love

खेत की रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से हत्या

 

बाराबंकी। जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
सोमवार की सुबह घर से 2 किलोमीटर दूर खेत में किसान का शव खून से लथपथ पाया गया। सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजकर जांच शुरू कर दी।
मामला सतरिख थाना क्षेत्र के कस्बा सतरिख के गढी मोहल्ला निवासी किसान धर्मेंद्र वर्मा 55 पुत्र विशाल ने अपने खेत में मटर बो रखी थी। जिसे रोज की तरह घर से 2 किमी दूर अपने खेत की रखवाली करने गया था। जहां सोमवार की बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा उसके सर पर संभवत हमला किया गया। गंभीर घाव होने पर खून से लथपथ शव मिला। लगता है कि जैसे धारदार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया गया हो।सोमवार को सुबह जब परिजन खेत गए तो खून से लथपथ धर्मेंद्र वर्मा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी पाते हैं स्थानीय पुलिस के साथ एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने की निर्देश दिए। मृतक धर्मेंद्र के दो बच्चे वह पत्नी शांति देवी है पत्नी ने बताया कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं थी ।वह बहुत ही सहजी (सरल)स्वभाव के थे रविवार रात 8:30 बजे खाना खाकर खेत की रखवाली करने गए थे। सुबह मंडी को मटर ले जाने के लिए पिकअप का ड्राइवर आया तो फोन न उठाने पर वह घर आकर पूछताछ की तो परिजन खेत गए तो वहां देखकर सन्न रह गए। उनका शव खून से लथपथ देख सभी दंग रह गए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *