गांव में फैला खसरा, बच्चों समेत 25 बीमार
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से माधवपुरवा में खसरा फैला
एक दूसरे में फैल रहा खसरा,पीड़ितों में बच्चे भी शामिल
बहराइच । जिले के माधव पुरवा गांव में खसरा फैल गया है। एक माह से फैले खसरे की चपेट में गांव के 25 लोग आ गए हैं। इसकी सूचना सीएचसी महसी में दी गई, इसके बाद भी स्वास्थ्य गांव नहीं पहुंचे हैं। खसरा एक घर से दूसरे घर में फैल रहा है।
महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना के मजरा माधव पुरवा गांव में खसरा फैल गया है। ग्रामीणों के मुताबिक खसरा लगभग एक माह से फैला हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक बुखार के बाद शरीर में छोटे छोटे लाल दाने निकल रहे हैं, जो ठीक नहीं हो रहे हैं। खसरे से सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हैं। खसरे की चपेट में 25 लोग आ गए हैं। खसरा एक घर से दूसरे घर में महामारी की तरह फैल गया है। गांव निवासी नीलम और सब्जी देवी ने बताया कि सीएचसी महसी के डॉक्टर मन्नू शर्मा को दी गई, लेकिन उन्होंने आशा बहू से संपर्क करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया। जबकि खसरा (चिकन पॉक्स) लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब जानकारी हुई है। स्वास्थ्य टीम को गांव भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी कैंप लगाकर पीड़ितों को दवा वितरित करेंगे।
खसरे से यह हैं पीड़ित
गांव निवासी मौसम (8), शनि (2), नीलम (28), राज (6), शिव पूजन (15), अंकिता देवी(9), पल्लवी मिश्रा, रूपेश, ज्योति, गोलू समेत 25 लोग पीड़ित हैं।