गौ रक्षक दल ने वाहनों में की गो वंश की जांच
अवैध पशुओं की तस्करी के लिए वाहनों में की जांच
जिला गौरक्षा प्रमुख की अगुवाई में चला अभियान
विनय शुक्ला
बहराइच। जिला गौरक्षा प्रमुख की अगुवाई में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने लखनऊ मार्च आने जाने वाले वाहनों में मवेशियों की जांच की। हालांकि जांच के दौरान किसी भी वाहन में अवैध मवेशी तस्कर का मामला सामने नहीं आया।
जिले में गौ रक्षा प्रमुख दल की ओर से गोवंश को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। शनिवार को गौ रक्षा प्रमुख अमर शुक्ला, संयोजक राहुल जायसवाल, खंड संयोजक सुजीत बाजपेई की अगुवाई में सभी लखनऊ मार्ग स्थित मरीमाता मोड़ पर पहुंचे। यहां पर लखनऊ की ओर से आने और जाने वाले वाहनों में गोवंश की जांच की गई। हालांकि वाहनों से मवेशी नहीं बरामद हुए। जिला गोरक्षा प्रमुख अमर शुक्ला ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध तस्करी मवेशियों की की जाती है, लेकिन अब जनपद में ऐसा नहीं होगा। इस दौरान अमरीश शुक्ला, शुभम गौड़, प्रदीप जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।