December 11, 2024

ग्रिल तोड़ लाखो के आभूषण व नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

0
Spread the love

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शुरू की जांच

सुलतानपुर।
क्षेत्र में में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन चोरी की घटनाओं से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। सुस्त पुलसिंग की वजह से आए दिन चोर जहां पंचायत भवन,दुकान,मकान को निशाना बना रहे है। वहीं राहगीरों से भी आए दिन लूट और छिनैती की वारदातें आम बात हो गई है। पत्रकार के घर भी चोरों ने दस्तक देते हुए करीब 15 लाख के आभूषण 50हजार की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
शुक्रवार की रात बेखौफ चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के सेवतरी निवासी हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार भूपेंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के मकान में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर चोर अंदर घुस आए।कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने कमरों में रखी आलमारी,अटैची,बक्से को खंगाल डाला। शनिवार की सुबह पड़ोस की महिला फूल तोड़ने गई तो मकान के पीछे टूटा हुआ बक्सा दिखा तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। गृह स्वामी देवेंद्र सिंह जब घर के अंदर गए तो कमरों में सामान बिखरा देख सत्र रह गए।उन्होंने घटना की जानकारी अपने बेटे व पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।पीड़ित के मुताबिक बक्से में रखी पचास हजार की नगदी और करीब 15 लाख के जेवर चोर उठा ले गए। उपनिरीक्षक हीरालाल यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वही सूचना पर पहुंचे जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने निरीक्षण करते हुए बताया कि तहरीर प्राप्त कर मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। संदिग्धों की पुलिस तलाश कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *