जनपद के 70 खाद की दुकानों पर छापा, चार के लाइसेंस निलंबित
32 नमूना जांच को भेजा, पांच दुकानदारों को नोटिस
डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में संचालित दुकानों पर हुई छापेमारी
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। जिले के छह तहसीलों में संचालित खाद की दुकानों पर शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की। खामियां मिलने पर खाद की चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि 5 दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। कृषि विभाग की इस कार्यवाई से खाद संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने 72 खाद की दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सदर और महसी तहसील में कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव पयागपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी और कैसरगंज में कृषि रक्षा अधिकारी प्रिय नंदा ने छापेमारी की। नानपारा और मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में संचालित खाद की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे और तहसीलदार ने थोक और फुटकर खाद के दुकानों की जांच की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 72 खाद की दुकानों की जांच की गई। उर्वरक विक्रय का रजिस्टर दुरुस्त न होने और अन्य खामियां मिलने पर नफीस खाद भंडार अगैया, राजकुमार सिंह खाद भंडार बाबागंज, रहमान ट्रेडर्स चिकनिया और फिरोज खाद भंडार धर्म कांटा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि फखरुद्दीन खाद भंडार, एग्री जंक्शन खाद भंडार, मलिक ट्रेडर्स, अंकुर खाद बीज भंडार, मोहनलाल संस खाद भंडार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 32 खाद के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी निरंतर जारी रहेगी।
खतौनी से ही दें खाद
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि उर्वरक विक्रेता खतौनी देखकर ही पास मशीन से खाद का वितरण करें। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र से सटे दुकानदार इसका अधिक ख्याल रखें यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराई जाएगी।