जल संरक्षण के लिए नेहरू युवा केंद्र की ओर से कैच द रेन कार्यक्रम आयोजित
जल को न करें बेकार, संरक्षण जरूरी
नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से कैच द रेन परियोजना के तहत मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
प्रकाशनार्थ
नेहरू युवा केंद्र बहराइच द्वारा कैच द रेन परियोजना अंतर्गत चयनित विकास खंड तेजवापुर, महसी, फखरपुर, चितौरा व पयागपुर से 10/10 ग्रामों का चयन किया गया। जिसमें कुल 5 विकास खंडों के 50 ग्रामों में जल को बचाने व जल को संचय करने की जानकारी व जागरूकता हेतु जल शपथ कार्यक्रम चला। विकासखंड तेजवापुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविशंकर तिवारी व महसी के सुनील कुमार चौधरी व चितौरा के दीपक कुमार तिवारी तथा फखरपुर के अतुल कुमार मिश्रा व पयागपुर के अनुभव शुक्ला ने सभी ग्रामीण युवाओं को जल जीवन के महत्व, जल को बेकार न करने की जानकारी दिया गया व चयनित ग्रामों में जल शपथ भी कराया गया। योजना अंतर्गत फखरपुर में गोष्ठी जल शपथ,तेजवापुर में नुक्कड़ नाटक, महसी में जनसंवाद गोष्ठी, चितौरा में पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम संचालित किया गया जागरूकता हेतु पोस्टर स्टीकर भी चयनित गांव में लगाया गया। केंद्र की जिला युवा अधिकारी कोमल ने बताया कि माह फरवरी माह में परियोजना का शुभारंभ जल शपथ से किया था। केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी ने परियोजना में चयनित ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को सुझाव दिया कि वर्षा जल को बचाने व संग्रहित करने तथा उसके उचित उपयोग किए जाने हेतु गांव के सभी ग्रामीण वासियों को जागरूक किया जाए। इस दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।