जाली दस्तावेज लगाकर बैनामा करवाने वाले तीन भेजे गए जेल
जालसाजी कर फर्जी बैनामा करने वाले तीन गिरफ्तार
ग्रामीण के जमीन का फर्जी कागजात बनवाकर करवा लिया बैनामा
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा पुलिस ने फर्जी कागजात के द्वारा जमीन का बैनामा करवाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके विरुद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करवाने का आरोप है।
कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम पंचायत जंगल मटेरा निवासी एक ग्रामीण की जमीन फर्जी कागजात बनवाकर बैनामा करने का मामला प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि धोखाधड़ी, फर्जी कागजात बनाने, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में मंगलवार को कोतवाल शशि कुमार राणा की देखरेख में उप निरीक्षक गजेंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल नागेंद्र मिश्रा और अमित यादव की टीम ने छापेमारी की। पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत प्रतापपुर जंगल मटेरा निवासी रामू निषाद पुत्र राधेश्याम, सियाराम पुत्र लाला और राम गोपाल पुत्र सियाराम और ग्राम पंचायत के मजरा प्रेम नगर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।