जिला अस्पताल के सामने ही बीच सड़क पर लड़ने लगे दो सांड, मची अफरा तफरी
सड़क से लड़ते हुए महिला अस्पताल गेट को थोड़ा गार्ड हुआ घायल
बहराइच। जिला महिला अस्पताल के सामने बीच सड़क पर शुक्रवार रात दो सांड आपस में लड़ने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई सड़क पर जाम भी लग गई। सांड लड़ते हुए महिला गेट पर जा भिड़े जिससे गेट का चैन टूट गया और गार्ड भी घायल हो गया। लोगों में लड़ाई को लेकर दहशत दिखी।
शहर में शुक्रवार रात को लोग आवागमन कर रहे थे। कोतवाली नगर के जिला महिला अस्पताल के ठीक सामने दो सांड आपस में बीच सड़क पर ही भिड़ गए। सड़क पर सांडों की लड़ाई चलती रही। इससे वाहनों की कतार लगने लगी। सांड आपस में लड़ते हुए महिला अस्पताल के गेट पर पहुंचे। लड़ाई में गेट के चैन को तोड़ दिया। सुरक्षा में तैनात गार्ड भी घायल हो गया। कुछ देर बाद अस्पताल परिसर में दोनों सांड आपस में शांत बैठ गए। सांड की लड़ाई देख पटरी दुकानदार अपनी दुकानों को लेकर भागते दिखे। इस मामले में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा को फोन लगाया गया। उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।