जिला उद्योग बंधु की बैठक से नदारद एलडीएम और भूगर्भ अधिकारी पर भड़की डीएम
बैठक से नदारद एलडीएम और भूगर्भ अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब
डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति जताई नाराजगी
खालिद खान
बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के उददेश्य को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला उद्योग समिति की बैठक हुई। बैठक में एलडीएम और भूगर्भ अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। जिससे आकांक्षात्मक जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोज़गार योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने लीड बैंक प्रबन्धक, भूगर्भ जल सहित अन्य अधिकारियों के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिया। जनपद में औद्योगिक फीडर की स्थापना के सम्बन्ध में उद्यमियों को बताया गया कि शासन को पत्र भेज कर प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही जनपद में औद्योगिक फीडर की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो। पुलिस लाइन के निकट जल निकासी की समस्या के सम्बन्ध में ईओ द्वारा बताया गया कि टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई शीघ्र ही कार्य करा दिया जायेगा। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर 22 सितम्बर तक 1809 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 1643 का निस्तारण करा दिया गया है। जबकि 45 आवेदन पत्र प्रक्रियाधीन है तथा 65 आवेदन पत्र मानक के अनुरूप न होने पर निरस्त कर दिये गये हैं। उपायुक्त ने बताया कि 53 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत लम्बित हैं जबकि 03 आवेदन-पत्र डिफाल्टर की श्रेणी में हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि पोर्टल पर लम्बित शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण करा दिया जाय। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, कुलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, हरिश्चन्द्र गुप्ता सहित अन्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।