जिले के होटल और लाज में कहीं जिस्म फरोसी का धंधा तो नहीं चल रहा!
शहर के एक होटल में गोरखपुर की तीन युवतियों ने रूपये को लेकर किया विवाद
बहराइच निवासी युवक की जेब से निकाल लिया 22 हजार
बहराइच। शहर के घंटाघर के निकट स्थित एक लाज में गोरखपुर की तीन युवतियों ने बहराइच निवासी एक युवक से विवाद किया। युवक का कहना था कि उसकी जेब से 22 हजार रूपये निकाल लिए गए हैं। जबकि युवतियों की कुछ और ही मांग थी। हंगामा देख पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मामले को शांत कराया। साथ ही युवतियों को उनके गृह जनपद भेज दिया।
कोतवाली नगर के इक्का स्टैंड के निकट एक लाज स्थित है। इस लाज में रविवार को तीन युवतियां गोरखपुर से आई थीं। जबकि बहराइच का एक युवक लाज में पहुंचा। एक घंटे के बाद युवतियों के साथ युवक ने बवाल शुरू कर दिया। युवक जेब से 22 हजार रूपये निकाले जाने का आरोप लगाने लगा। हंगामा बढ़ता देख कोतवाली नगर की पुलिस पहुंच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया भी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस के सामने युवक ने डबल पैसे लेने का आरोप लगाया। जबकि वीडियो में युवतियां दूसरे लोगों के न आने की बात कहती दिखीं। पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। युवक को पैसे नहीं मिले। युवक परेशान होकर वापस घर चला गया। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था। तीनों युवतियां गोरखपुर चली गई है। तहरीर किसी पक्ष से नहीं मिला है। जिससे मामला शांत हो गया है।