जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सचिन इलेवन की टीम ने जीता
टीम की तरफ से कप्तान ने 21 गेंदों में खेली 55 रन की धुंआधार पारी
मनीष जायसवाल
बहराइच। उर्रा बाजार स्थित खेल मैदान में जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सचिन इलेवन और सिद्धार्थ इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें सचिन इलेवन की टीम ने आठ ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता और उप विजेता टीम के हिलाडियों को सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में स्थित खेल मैदान में जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था। शुक्रवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सचिन इलेवन और सिद्धार्थ इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मैच में सचिन इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिद्धार्थ इलेवन की टीम ने 12 ओवर में 95 रन बनाकर आल आउट हो गई। सचिन इलेवन टीम की तरफ से चंदन कुशवाहा ने तीन ओवर में 12 रन देकर छह विकेट हासिल किया। लक्ष्य के लिए उतरी सचिन इलेवन की टीम ने आठ ओवर में 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। सचिन इलेवन टीम की ओर से कप्तान ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 55 रन की पारी खेली। फाइनल मैच के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आरपी निगम, असलम खान, राधेश्याम गोंड, सिविल इंजीनियर संदीप मौर्या, हाशिम खान, अतुल गुप्ता, ऋषभ और प्रांजल श्रीवास्तव मौजूद रहे।