ट्रक और डंपर के बीच फंस गया चालक, गंभीर
सड़क हादसों में चालक समेत पांच घायल, एक लखनऊ रेफर
बहराइच। सीतापुर बहराइच सड़क मार्ग पर सुबह में ट्रक और डंपर में आमने सामने की भिंड़त हो गई। जिसमें ट्रक चालक बीच में ही फंस गया। पुलिस ने मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है। जबकि झिंगुरी पुल के पास हुए हादसे में एक युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
बहराइच सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा गांव के पास सुबह ट्रक और डंपर में भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी 6071 सीतापुर जा रही थी। जिसके चालक कानपुर जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उरिया निवासी रामवीर पुत्र भगवान दीन गाड़ी में ही फंस गया। हादसे की सूचना पाकर हरदी थाने की पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि चालक को बाहर निकलवाया गया। जबकि सीतापुर से बहराइच जा रही डंपर संख्या यूपी 18 जीएन 8132 के चालक और क्लीनर घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रामपुरवा पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर देर रात को झिंगरी पुल के निकट मुड़का निवासी दो युवकों ने पैदल जा रहे लोगों को ठोकर मार दी। जिसमें दो युवक गंभीर जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया। यहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं बाइक सवार दोनों युवको पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।