December 11, 2024

डीएम बोलीं अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाएं एसडीएम

0
Spread the love

सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अवैध मिट्टी खनन पर अंकुश लगाया जाए।
बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसीलों को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित किये जा रहे वरासत अभियान की प्रगति का विवरण लेखपालवार व ग्रामवार तैयार करें। डीएम ने कहा कि मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा प्रतिदिन तथा डीएम के स्तर पर अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। डीएम ने तहसीलों को यह भी निर्देश दिया कि धारा 24 से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण में भूमि की पैमाइश की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तहसीलों के निरीक्षण के दौरान धारा 24, 67 व 80 के निस्तारण से सम्बन्धित पत्रावलियों का अवलोकन किया जाएगा।
राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा के दौरान डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मिट्टी के अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी के अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए व्यापक स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय तथा इसके लिए ग्राम स्तर के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मिट्टी के अवैध खनन में शामिल लोगों पर अर्थ दण्ड लगाने के साथ-साथ नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाय। डीएम ने उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बैंकों एवं विभागों की ओर से जारी आरसी की नियमित अन्तराल पर समीक्षा करते रहें।
राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि रिट याचिकाओं में समय से शपथ पत्र दाखिल किया जाए तथा वादों की प्रभावी पैरवी भी की जाए। राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया वादों का निस्तारण दायरा से कम नहीं होना चाहिए। डीएम ने कहा कि पांच वर्ष अथवा उससे अधिक अवधि के लम्बित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता प्रदान की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी राकेश कुमार मौर्य, पयागपुर दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय कुमार, तहसीलदारगण तथा सम्बन्धित पटल सहायक मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *