November 14, 2024

डीएम साहब स्टे के बाद भी जमीन का निर्माण करवा रहे दबंग

0
Spread the love

न्याय के लिए दर दर ठोकरें खा रही महिला
डीएम को बैठा सुना रोने लगी वृद्ध महिला, जांच के निर्देश
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। शहर से सटे परसौरा गांव निवासी एक वृद्ध महिला अपने बेटों के साथ फरियाद लेकर डीएम कार्यालय पहुंची। व्हाट डीएम को बता सुनाते हुए फफक कर रोने लगी उसका कहना है कि इससे होने के बाद भी उसकी जमीन पर को दबंग लोग कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं।
सदर तहसील के दरगाह थाना अंतर्गत परसौरा गांव निवासी मनो रानी शुक्रवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने पहुंची। डीएम मोनिका रानी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला का कहना है कि गांव में उसके जमीन है, जिस पर कोर्ट ने स्टे लगा रखा है। इसके बाद भी उसकी जमीन पर गांव निवासी अवधराम, लाल जी और बाबादीन द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराकर कब्जा किया जा रहा है। दरगाह थाने और एसडीएम कार्यालय में भी कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी निर्माण कार्य को रखवाया नहीं जा रहा। व्यथा सुनाते हैं महिला डीएम के सामने रोने लगी। महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने सीओ सिटी को मामले की जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *