ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से सिपाही की मौत
शिव बरात में ड्यूटी के दौरान सिपाही को पड़ा अटैक
बहराइच। जिले के मोतीपुर थाने में तैनात सिपाही का शनिवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिपाही की ड्यूटी कस्बे से निकलने वाली शिव बारात में लगी थी। सिपाही के मौत की जानकारी उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
संतकबीर नगर जनपद के थाना महुली के ग्राम देईसड़ निवासी मस्तराम शर्मा 2018 बैच के सिपाही थे। उनकी तैनाती मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा चौकी में थी। शनिवार को महा शिवरात्रि के मौके पर कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर से शिव बारात निकलना था। जिसके लिए सिपाही की ड्यूटी सुरक्षा में लगाई गई थी। सुरक्षा में सिपाही मस्तराम की ड्यूटी लगाई गई थी। शिव बारात निकलने के दौरान मंदिर के सामने खड़ा सिपाही अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। साथी पुलिस कर्मी उठाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया कि सिपाही को दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौत की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं।