दहेज में बुलेट नहीं मिला तो नहीं आई बरात
टेंट सजा, दुल्हन के हाथ में मेंहदी लगी लेकिन नहीं आई बरात
दहेज में बुलेट न मिलने पर ससुराल के लोग नहीं लाए बरात
बेड समेत अन्य सामान दिखाकर रो रही युवती
रिपोर्टर खालिद खान
बहराइच। कोतवाली नानपारा के असल्फा बंजरिया गांव में शादी के लिए पकवान बनना शुरू हो गए ठंड भी लग गए लेकिन दहेज में बुलेट नहीं मिला तो श्रावस्ती से बरात नहीं आई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोने लगे। युवती के चाचा ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत अशरफा बंजारिया गांव निवासी तरन्नुम पुत्री नियामत अली का विवाह श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के कलंदरी गांव निवासी इस्माइल पुत्र हनीफ के साथ तय हुआ था। इसके लिए लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली। दहेज में देने के लिए बेड, अलमारी, सोफा सेट समेत अन्य सामान बनवा लिया। सभी 20 जून को बरात के आने का इंतजार करने लगे। बारातियों के आओ भगत के लिए पकवान भी बन रहे थे, टेंट भी लगा दिया गया। तभी दो बजे के आसपास लड़के पक्ष से बरात न लाने की सूचना लड़की पक्ष को दी जाती है। यह सुनकर वैवाहिक परिवार में गम छा गया। लड़की पक्ष के लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन बरात गांव नहीं पहुंची। लड़की के चाचा इरफान पुत्र हिफाजत अली ने कोतवाली में तहरीर दी। उनका कहना है कि दहेज में बुलेट बाइक न मिलने पर श्रावस्ती से बरात नहीं आई। ऐसे में सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। चाचा का कहना है कि मांगनी कार्यक्रम से लेकर अन्य कार्य में उसका लाखों रूपये खर्चा ही गया है।कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि दूसरे पक्ष को बुलाया गया है। अगर समझाने पर नहीं माने तो सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
मेंहदी दिखाकर रो रही युवती
बरात के लिए युवती तरन्नुम को काफी खुशी थी। उसने अपनी हाथों में मेंहदी लगा ली। लेकिन शादी दहेज के लिए टूट गया। इस पर युवती हाथ की मेंहदी देखकर और लोगों को दिखा कर रो रही है।