December 11, 2024

दानिश अंसारी से मुलाकात पर मदरसा शिक्षकों में जगी आस

0
Spread the love

शिक्षकों ने लखनऊ में की मुलाकात
शीघ्र समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

अमन खान
बहराइच।मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान एवं मदरसा आधुनिकीकरण योजना का नवीनीकरण कराए जाने तथा योजना को प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जाने को लेकर आज उनके आवास पर मुलाकात कर एक मांग पत्र अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को सौंपा।
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आश्वासन दिया है कि मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इस पर विचार विमर्श चल रहा है। शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर ने बताया कि प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद इदरीसी ने बकाया वेतन दिलाने और राज्य सरकार द्वारा योजना का संचालन कराये जाने को लेकर पूरी मजबूती के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के समक्ष भावुक होकर अपना पक्ष रखा। जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए यह कहा कि आप लोग धैर्य के साथ थोडा और समय हमें दे दीजिए। मदरसा शिक्षकों की समस्या हमारी समस्या है। हम जिस भी जिले में जाते हैं।वहां आप सबकी समस्या से रूबरू होना पडता है।इसका जल्द निराकरण कराना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा, मो० अकलम, इरफान खां,जियाउलहसन,मेराज खां, फैयाज अहमद आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *