दिन दहाड़े फाइनेंस कर्मी पर बांका से हमला, जिला अस्पताल रेफर
महिलाओं की भीड़ में वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की जांच
विनय शुक्ला
बहराइच। लखीमपुर जनपद निवासी फाइनेंस कर्मी पर मंगलवार को ग्रामीण ने घेरकर बांके से गर्दन पर हमला कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फाइनेंस कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लखीमपुर खीरी जनपद निवासी करण जनपद लखीमपुर खीरी थाना गोकरन नाथ फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस जो भाजपा कार्यालय के सामने स्थित है यह युवक बैंक का कर्मी है। वह जनपद के बौंडी क्षेत्र में रूपए जमा करने का काम करता है। मंगलवार को भी उसने क्षेत्र के लोगों से रुपए जमा कराया। शाम 6:00 बजे संजय गुप्ता समेत अन्य लोग बौंडी थाना के भौंरी में घेर कर हमला कर दिया फाइनेंस कर्मी हमले में घायल होकर जमीन पर गिर गया और भाग कर अपनी जान बचाई आसपास के लोगों के भीड़ जमा हो गई। भीड़ में किसी तरह खून रोकने का उपाय किया हादसे की सूचना मिलते ही बौंडी थाना प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल कर्मी को सीएचसी में पहुंचाया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उधर उग्र ग्रामीणों को जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।