देश भक्ति गीतों संग मनाया विद्यालय का वर्षिकोत्सव
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही
विभिन्न कक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्रों को मिला पुरस्कार
फोटो है।
मनीष जायसवाल
बहराइच। कस्बे में स्थित लॉर्ड बुद्धा मॉडर्न पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर आए हुए सभी अतिथियों एवं दर्शकों का बच्चों ने मन मोह लिया।
मिहीपुरवा कस्बे में स्थित लॉर्ड बुद्धा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद सम्मान हुआ। ग्रुप के इंग्लिश मीडियम शाखा से अंजली सिंह ने विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपिका वर्मा द्वितीय और तृतीय स्थान देविका शर्मा को मिला। हिंदी मीडियम से प्रथम स्थान आयुष कुमार वर्मा, द्वितीय स्थान जैनद खान और प्रियांशु गोंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के टॉपर्स को मुख्य अतिथि 59 वी बटालियन असिस्टेंट कमांडेंट रमेश चंद्र मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा दोनों विद्यालयों के सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अपनी कक्षा में सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एसके मौर्य ने टॉपर्स बच्चो एवं अपने कक्षा में स्थान पाने वाले बच्चों को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के तरफ से गरीब और निर्धन बच्चों के लिए यह घोषणा की कि अगर योग्य और पढ़ने वाला बच्चा जीवन में कुछ करना चाहता है तो उसके लिए विद्यालय परिवार सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा प्रिंसिपल जेके मौर्या ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा शिक्षा के क्षेत्र में आप सभी का सहयोग से हम यहां पर एक ऐसी क्रांति लाना चाहते हैं जिससे बच्चों को विशेषकर बालिकाओं को बाहर ना जाना पड़े। कार्यक्रम का संचालन कमर सर और श्रेयांश यशस्वी ने अपने जबरदस्त अंदाज में करके लोगों को मंत्रमुग्ध किया कार्यक्रम में डॉ0 नरेंद्र मौर्य,भूपेंद्र सिंह, उत्तम सिंह चौहान ,रविंद्र जी, ममता शुक्ला,मनीष सिंह,फैजल,उत्कर्ष सिंह,शिवसागर, दिलीप मद्देशिया,सुभाष लाठ ,राम विजय मौर्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।