धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
धमकी देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी
विनय शुक्ला
बहराइच। बौंडी पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम समदा निवासी युवक के विरुद्ध धमकी देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। उसके विरुद्ध पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि समदा गांव निवासी इश्तियाक पुत्र भगोले उर्फ सलीम काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक जगन्नाथ प्रसाद सिपाही प्रत्येक वर्मा अजय यादव और प्रीति यादव की टीम ने आरोपी को अलीपुर दरौना चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।