November 14, 2024

नशे में धुत लोगों ने की श्रमिक की पीट पीट कर हत्या

0
Spread the love


पत्नी ने रंजिश में पीटकर हत्या किए जाने लगाया आरोप, तीन हिरासत में

बहराइच। जिले के शिवपुरा गांव निवासी एक श्रमिक की रात में कुछ लोगों ने पीटकर हत्या कर दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एक नामजद मौके से फरार हो गया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर शिवपुर के मजरा शिवपुरा निवासी ननकू (48) पुत्र मक्कू ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। मंगलवार रात को शराब की दुकान पर गया था। साथ में गांव निवासी श्रमिक मिश्रीलाल, पांचू, छब्बन, सीताराम और कनछेद भी गए थे। सभी श्रमिकों ने एकसाथ नशे का सेवन किया। इसके बाद रात में घर के लिए रवाना हुए। मटेरा थाने में तहरीर देकर पत्नी ननकई ने कहा है कि गांव निवासी मिश्रीलाल और सीताराम ने पति की पीटकर हत्या कर दी। देर रात को शव गांव के बाहर बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक श्रमिक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मिश्रीलाल और सीताराम के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से एक नाजमद फरार हो गया है। श्रमिक की मौत से बच्चे और पत्नी विलख रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा, उस पर कार्रवाई होगी।
ग्रामीण भी बयान दर्ज कराने पहुंचे
ननकू की मौत के मामले में ग्रामीण भी दर्जनों की संख्या में थाने बयान दर्ज कराने पहुंचे। गांव निवासी रियाजुद्दीन समेत अन्य पहुंचे। सभी का कहना है कि ग्रामीणों ने हत्या नहीं की है। बल्कि मृतक टीबी रोगी था। साथ ही परिवार में अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर परिवार के लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *