नसबंदी करने वाले पुरुष को अधीक्षक ने दिया पैंट शर्ट
सीएचसी में दो पुरुषों समेत 15 ने कराया नसबंदी
अरविंद कुमार पाठक
बहराइच। तेजवापुर विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। नसबंदी के लिए 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 13 महिलाओं और दो पुरूष ने नसबंदी कराई। प्रभारी सीएचसी अधीक्षक डा.अभिषेक अग्निहोत्री ने बताया कि शिविर में 16 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए। इनमें 13 महिलाओं व दो पुरुष ने अपनी नसबंदी कराई। जिसमें दोनों पुरूष लाभार्थियों को पेंट शर्ट देकर प्रोत्साहित किया। और उन्होने बताया कि महिला नसबंदी के लाभार्थियों को विभाग की ओर से 2000 तथा पुरूष नसबंदी के लाभार्थियों को 3000 रू का प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। इस अवसर पर सर्जन डा. मंतदेव व डा. बसंत ने नसबंदी के ऑपरेशन किए। इस मौके पर बीसीपीएम रोहित कुमार वर्मा, मोबियस फाउंडेशन से सुधांशु श्रीवास्तव, मौजूद रहें।