नाती ने रुपयों के लालच में साथियों संग मिल की थी नानी की हत्या
पुलिस ने नाती समेत तीन को किया गिरफ्तार, लूट का 88 हजार रूपये भी बरामद
लखीमपुर से रूपये के लिए हत्या करने आया था नाती
बहराइच। बरदहा बाजार निवासी वृद्ध महिला की हत्या और लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वृद्ध से नाती ने रूपये की मांग की थी। इंकार करने पर नाती अपने साथियों के साथ लखीमपुर से खैरीघाट पहुंचा। एक लाख रुपये की लूट करने के नानी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि बरामद नकदी और बाइक को सीज कर दिया गया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरदहा कला निवासी अर्चना गुप्ता पुत्री नत्थाराम गुप्ता अपनी मां के साथ घर में रहती थी। मां पुष्पा रानी (75) का शव बुधवार शाम को कुंडे से लटका मिला था। पुलिस ने पुत्री की तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसपी प्रशांत वर्मा ने तीन टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला से नाती हिमांशु गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी खमरिहा पंडित थाना खमरिया जनपद लखीमपुर खीरी ने रूपये की मांग की थी। नानी ने नाती को रूपये देने से इंकार कर दिया था। जिस पर नाती ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की साजिश रची। बुधवार को शिवम अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से गांव पहुंचा। सभी ने घर में लूट की। एक लाख रूपये लिया। इसके बाद नानी की गला दबाकर हत्या कर सभी फरार हो गए। एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह और एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी की टीम ने हत्याकांड का खुलासा किया। टीम ने इमाम गंज बाईपास मोड़ से शिवम, साथी मुकुल मिश्रा और रामानुज शुक्ला निवासी खमरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि 88100 रूपये नकदी और हत्या में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है।
सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के घर में सीसीटीवी लगा था। जिसमें शिवम का चेहरा आ गया था। पूछताछ के बाद हत्यांकांड का खुलासा करने में फुटेज का अहम रोल रहा।