November 14, 2024

पत्नी की हत्या कर शव नाले में गाड़ने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

0
Spread the love

20 हजार रूपये के लिए पति ने पत्नी की कर दी हत्या
हाइवे सड़क के निकट से पुलिस ने पकड़ा

प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। जिले के उर्रा कबेलपुर गांव निवासी एक ग्रामीण 24 मार्च को पत्नी की पिटाई कर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को घर के सामने बने नाले में गाड़ दिया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट का 24 मार्च को पत्नी शर्मावती से विवाद हुआ। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 हजार रूपये न देने पर पति प्रदीप ने अपनी पत्नी की लाठी से पिटाई कर दी। इसके बाद गला दबा दिया। पत्नी की मौत होने पर प्रदीप ने उसे घर के सामने बने नाले में गाड़ दिया था। 25 मार्च की सुबह बारिश होने पर शव दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा था। जबकि महिला के पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, दीवान राम आशीष वर्मा, राकेश भारती, अश्विनी कुमार और दिलीप कुमार की टीम ने सड़क मार्ग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के मामले में उसे जेल भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *