पानी भरी बाल्टी में गिरी बालिका की डूबकर मौत
तीन वर्षीय बालिका की मौत से परिवार में कोहराम
बहराइच। जिले के चफरिया बाजार निवासी तीन वर्षीय मासूम शनिवार को खेलते समय पानी से भरे बाल्टी में गिर गई। पानी में डोबकर मासूम की मौत हो गई। कुछ देर बाद परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। सभी रोने लगे।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चाफरिया निवासी राजकमल की तीन वर्षीय पुत्री युवान घर में खेल रही थी। जबकि परिवार के लोग अपने घरेलू कार्य में व्यस्त थे। शनिवार को खेलते समय बालिका पानी से भरे बाल्टी के निकट पहुंचकर उसमें झांकने लगी। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर बाल्टी में गिर गई। परिवार के लोगों को इसकी भनक नहीं लगी। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने बालिका की तलाश की तो उसे बाल्टी में गिरा देखा। सभी उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार के लोग रोने लगे। सभी पंचनामा के बाद शव अंतिम संस्कार कर दिया है