पोषाहार न मिलने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
महिलाएं बोलीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा नहीं वितरण किया जा रहा पोषाहार
बहराइच। पिपरिया गांव की महिलाओं ने रविवार को पोषाहार वितरण न किए जाने के विरोध में महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा।
विकास खंड शिवपुर के ग्राम पंचायत पिपरिया की महिलाएं रविवार को एकत्रित हुईं। महिलाओं ने आंगनबाडी कार्यकत्री के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। महिलाओ ने बताया कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती, धात्री तथा छोटे-छोटे बच्चों में पोषाहार वितरण करने के लिए दिया जाता है। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री कलावती निवासी पिपरिया किसी को पोषाहार वितरण नहीं करती हैं। महिलाओं का कहना है कि सभी पोषाहार के सामग्री का कालाबाजारी कर लेती हैं। आंगनवाड़ी सेंटर पर छोटे बच्चों को पढ़ाने तो कभी जाती नहीं है। कार्यकत्री सिर्फ हस्ताक्षर बनाने आती हैं। इसकी शिकायत भी सीडीपीओ से की गई, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। मजबूरी में सभी ने आंदोलन का सहारा लिया है। प्रदर्शन के बाद सभी ने डीएम और डीपीओ को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी।