प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा माफिया अतीक और अशरफ
सीजीएम कोर्ट में होगी दोनों की पेशी
राजूपाल व उमेशपाल हत्याकांड मेंही दोनो आरोपी
प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड के मामले में गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को एक बार फिर प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा में देर शाम नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। जहां फोनों को कड़ी सुरक्षा में एक रात के लिए नैनी जेल में रखा गया। गुरुवार की सुबह 11 बजे दोनो को सीजीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक के मामले में पुलिस ने रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की है कोर्ट से अर्जी पर आदेश मिलने के बाद पुलिस अति को रिमांड पर ले सकती है और घटना में पूछताछ कर सकती है फिलहाल अशरफ को बरेली जेल वापस भेज दिया जाएगा ।
बतादेंकि 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल में भेजा गया था ठीक इसी मामले में अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी बरेली जेल भेजागया था इधर 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके के रहने वाले राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मी की हत्या कर दी गयी थी। हत्या से पूर्व गवाही पलटने के मामले में अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश पाल का अपहरण कर लिया था। जिस मामले को लेकर उमेश पाल ने अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वही अपहरण केस के मामले में अतीक अहमद को एमपी एमएलए कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बीते मार्च में अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज पेशी पर लाया गया था उस दौरान अतीक अहमद और अशरफ ने अपनी जान को कई बार खतरा बताया था , कि उसका इनकाउंटर न कर दिया जाए। फिलहाल साबरमती और बरेली गयी पुलिस टीम एक बार फिर कड़ी सुरक्षा में दोनो को नैनी सेंट्रल जेल लेकर पहुंची। बुधवार की 5 बजकर 55 मिनट पर अतीक का काफिला नैनी जेल पहुंचा। जहां अतीक अहमद को प्रिजन वैन समेत जेल के मुख्य गेट के अंदर प्रवेश करता दिया गया। जेल में अतीक की तलाशी लेने के बाद उसे पुरानी महिला बैरक में रखा गया है। वही 6 बजकर 45 मिनट पर अशरफ़ को टीम प्रिजन वैन से लेकर नैनी जेल पहुंची।
कैदी वाहन समेत जेल गेट के अंदर उसे भी प्रवेश करा दिया गया। गेट के अंदर पहुंचते ही उसकी भी नियमों के अनुसार तलाशी ली गई । इसके बाद उसे जेल के हाईसिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। गुरुवार की सुबह अतीक अहमद के साथ अशरफ़ की भी पेशी सीजीएम कोर्ट में होगी। जहां पुलिस रिमांड की अर्जी दाखिल करेगी। अर्जी पर आदेश मिलने के बाद अतीक अहमद को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा। हलांकि अभी रिमांड के बारे में कुछ नही कहा जा सकता है। अतीक अहमद और अशरफ दोनों को जेल में ही रात गुजारनी पड़ेगी। जेल के अंदर मिलने वाली आम बन्दियों की सुविधाओं का इस्तेमाल करना होगा। वही जेल में बंद अतीक के बेटे अली को हाईसिक्योरिटी सेल में रखा गया है। अतीक ,अशरफ़ और अली एक दूसरे से मिल नही सकते है। सभी को कड़ी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरों की नजर में रखा गया है।