फखरपुर को नगर पंचायत बनाने के लिए निकाला मार्च
फखरपुर कस्बे के लोगों ने निकाला मशाल जुलूस
कस्बे के लोग बोले विधान सभा क्षेत्र भी हटा, विकास में अछूता
शारिक अहमद
बहराइच। फखरपुर कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक मोमबत्ती जलाकर मशाल जुलूस निकाला। सभी ने कहा कि बहराइच लखनऊ मार्ग के किनारे बसे फखरपुर को नगर पंचायत बनाया जाए। जिससे विकास की गति बढ़ सके।
जनपद का फखरपुर वर्ष 2007 तक विधान सभा क्षेत्र था। फखरपुर सीट से चुनाव होते थे, लेकिन नया परिसीमन के बाद फखरपुर से विधान सभा का तमगा छीन लिया गया। अब फखरपुर ग्राम पंचायत ही है। ऐसे में फखरपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर रविवार रात को पंचायत भवन से ब्लॉक मुख्यालय तक मोमबत्ती जलाकर मशाल जुलूस निकाला गया। सभी ने फखरपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की। सभी का कहना है कि लखनऊ बहराइच मार्ग के निकट बसे कस्बे की हमेशा अनदेखी की जा रही है। इसके चलते विकास कार्य को गति नहीं मिल पा रहा है। सभी ने फखरपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग की। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान रहीश पहलवान, अधिवक्ता अनिल कुमार, पेशकार यादव, जियाउद्दीन, शारिक, हसीर खां समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।