फाइनेंस कर्मी पर बांका से हमले में तीन पर केस दर्ज
सीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, गिरफ्तारी के निर्देश
विनय शुक्ला
बहराइच। भौंरी गांव में मंगलवार को लखीमपुर के एक फाइनेंस कर्मी पर बांका से हमला कर घायल कर दिया गया था। दबंगों ने नगदी भी लूट ली थी। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
लखीमपुर खीरी निवासी करण यादव पुत्र गोकरननाथ फाइनेंस कर्मी है। मंगलवार को वाह क्षेत्र में रुपए की वसूली के लिए आया था। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरी में संजय गुप्ता समेत अन्य ने महिलाओं के साथ मिलकर हमला कर दिया था। संजय ने फाइनेंस कर्मी के गर्दन पर बांके से बाहर कर दिया था। जिससे फाइनेंस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रकाश मौके पर पहुंचे थे उन्होंने घायल फाइनेंस कर्मी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जल्द घटना के खुलासे का निर्देश दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संजय समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमले करना धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।