January 23, 2025

बहराइच के खैरा बाजार में बनेगा वीर अब्दुल हमीद द्वार: विधायक

0
Spread the love

खैरा बाजार में बनेगा वीर अब्दुल हमीद द्वार: सुरेश्वर
विधायक ने दलित के घर किया भोजन, दिया समानता का संदेश
विनय शुक्ला
जैतापुर, बहराइच। ग्राम पंचायत घुरहरीपुर में स्थित पावन मंदिर वृद्ध मातेश्वरी माता घूरदेवी मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी के 105 वे “मन की बात” के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। शुभारंभ महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने किया। जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई, डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी, रामप्रसाद बिस्मिल के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह “तरंगी” जैतापुर मंडल अध्यक्ष सर्वजीत सिंह गुड्डू, आदि ने फूल मालाओं से मुख्य अतिथि विधायक का स्वागत किया एवम् बिकास खंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह को पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम को सुना तथा प्रधानमंत्री के द्वारा आज के व पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना की। विधायक ने स्थानीय जरूरत मंद 6 विकलांगो को ट्राई साइकिल का तोहफा दिया। विधायक ने खैरा बाजार में बीर अब्दुल हमीद के नाम से स्मृति द्वार लगाने की घोषणा की। साथ ही साथ वृद्ध मातेश्वरी माता घुरदेवी को पर्यटन स्थल बनाया जाने पर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद विकाश खंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह से माता मंदिर प्रांगण में ग्राम पंचायत स्तर से बाउंड्री वाल बनवाने को भी निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकाश अधिकारी अतुल यादव, संतराम पांडे, उदयभान सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, जानकी प्रसाद आर्य, मुनीजर शुक्ला, राजू शुक्ला, विपिन मिश्र, शुभम अवस्थी,सहित सूरज जयसवाल, विनय कुमार शुक्ला आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *