बहराइच के धीरज और विशाल ने रंगमंच में बढ़ाया मान
करमोहना के धीरज और विशाल ने मचाया धमाल
आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन में बुलंद की आवाज, बटोरी सुर्खियां
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच। जनपद के करमोहना गांव निवासी धीरज मौर्य और विशाल सिंह ने गांव के साथ जिले का नाम रंगमंच में बुलंद किया है। शिमला में हुए आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन में आयोजित ड्रामा और डांस में शामिल होकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करमोहना निवासी धीरज मौर्या और विशाल सिंह देश में जिले व गाँव का नाम रोशन कर चुके हैं। शुक्रवार को शिमला के गेटी थियेटर में ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्त्वावधान में आयोजित हुए 68 ऑल इंडिया ड्रामा एवं डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें
धीरज और विशाल की थिएटर टीम नक्श थिएटर ने भी इस प्रतियोगिता में ड्रामा प्रस्तुत किया। जिसका नाम टैक्स फ्री एंटरटेनमेंट था। जिसके लेखक चंद्रशेखर फँसलकर है और निर्देशन बॉलीवुड अभिनेता अमित सक्सेना ने किया है। जिसमे धीरज और विशाल ने मुख्य भूमिका निभाई। उनके उत्कृष्ट अभिनय से दर्शक हस हस के लोट पोट हो गए और पूरे प्रंगन में नाटक के शुरू से लेकर अंत तक दर्शक अपनी हंसी पर अंकुश नही लगा सके। दोनो के अभिनय की जम कर तारीफ हुई ।
टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे नाटक भाभी जी घर पर हैं क्या के, लोकप्रिय अभिनेता रोहितास्व गौर और उनकी पत्नी डॉ. रेखा गौर ने इस आयोजन को करवाया। दोनो ने धीरज व विशाल को उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए शुभकामनाएं दी। टीवी पर जंगल से सटे गांव के लोगों का अभिनय देखकर सभी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।