December 11, 2024

बहराइच के मदरसों में चला पौधरोपण अभियान

0
Spread the love

हम्बल लाइफ सोसायटी की जानिब से मौलाना कारी ज़ुबैर अहमद कासमी ने जामा मस्जिद में किया पौधारोपण

खालिद खान

बहराइच। हम्बल लाइफ सोसायटी ने 23 जुलाई 2023 दिन रविवार को जिला बहराइच की जमा मस्जिद में 01:30 बजे 100 पौधों के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना कारी ज़ुबैर अहमद कासमी साहब ने की। उन्होंने अर्जुन का वृक्ष लगाया और सभी सदस्यों को संबोधित किया। पौधारोपण के महत्व को समझाया उन्होंने पौधों के चिकित्सा सम्बन्धी लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। हम्बल लाइफ सोसायटी के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। और कई सदस्य वे भी थे जो उस स्थान पर उपस्थित नहीं थे। लेकिन उन्होंने अपने अपने स्थानों पर पौधे लगाए। अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि इन पौधों को देखकर हम याद रखेंगे कि हमारे संगठन के सदस्य हमारे समाज और पर्यावरण के प्रति अपने संबंध का ध्यान रखते हैं और इससे हम एक सफल, समृद्ध और सहयोगी समाज की ओर एक साथ अग्रसर होते हैं। हम सभी ने दिखाया है कि हमारा इरादा अटूट है और हम अपने समाज के उत्थान के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए तैयार हैं। महासचिव दावर किरमानी ने कहा कि हर एक कदम, हर एक पौधा, हमारे लिए एक नई आशा का प्रतीक है। उपाध्यक्ष उमम सईद ने सोसायटी की भूमिका और ज़िम्मेदारियों के बारे में व्याख्या की। कोषाध्यक्ष मोहम्मद ताहा और सचिव तौहीद अहमद ने घोषणा की कि हम्बल लाइफ सोसायटी का लक्ष्य बहराइच जिले में 500 पौधे लगाना है क्यू की आने वाले दिनों में हमे आक्सीजन का कमी बहुत ज्यादा होने वाली है क्यू की जो भी बढ़ती जनसंख्या के कारण हमे रहने की जगह की आवश्यकता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। और जो भी पेड़ वगेरह घरों में या प्लाटों पर लगा हुआ है उसको कटवाया जा रहा है। इसी चीज को देखते हुए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और आने वाले दिनों में हम सबको ऑक्सीजन की कमी न महसूस होने पाए। और इसी बात को आगे बढ़ाते हुए संगठन मंत्री हमज़ा खान ने भी अपने अंदाज में समझाया कि पौधारोपण क्यों महत्वपूर्ण है और यह हमारे पर्यावरण को कैसे प्रभावित करता है। आइए इस पौधारोपण के अद्भुत प्रयास के साथ हम सभी अपने हृदय से वादा करते हैं कि हम समाज में परिवर्तन लाने में सक्रिय रहेंगे और हमेशा प्रकृति की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। हम एक एकजुट और गरिमामय समाज के साथ मिलकर समृद्धि और समरसता की दिशा में अग्रसर रहेंगे। प्रकृति के नायक, हमारे सपनों के राजा, आओ एक बार फिर से पौधारोपण का महाबली दौर बनाएं, समृद्धि और समरसता की नई कहानी बुनें। हम हैं हम्बल लाइफ सोसायटी, समाज के हैं हम संरक्षण के साथ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *