बहराइच में अज्ञात बीमारी से एक सप्ताह में 17 मवेशियों की मौत
मिहीपुरवा ब्लॉक के पैरुआ गांव का मामला, बिना पोस्टमार्टम के शव दफना रहे ग्रामीण
बहराइच। जनपद के पैरुआ गांव में मवेशियों में अज्ञात बीमारी फैल गई है। अज्ञात बीमारी से छह दिन में 17 मवेशियों की मौत हो गई है। सोमवार को पशु चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची। लेकिन पशु चिकित्सक भी मवेशियों की मौत कैसे हो रही है, इसका पता नहीं लगा सके हैं। जिनके मवेशियों की मौत हो रही है। वह सभी बिना पोस्टमार्टम के ही शव दफना रहे हैं।
विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत पैरुआ में गाय और भैंस में बीमारी फैल गई है। अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर मवेशी दम तोड़ रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बीते छह दिन में 17 गाय और भैंस की मौत हो चुकी है। गांव निवासी सुकई पुत्र बल्दी, राजेश कुमार, परमेश्वर, सहजराम, दुर्गेश गुप्ता, बालकराम, राजा राम, छोटेलाल, कंधई, लच्छीराम और सतेंद्र समेत अन्य के मवेशी मृत हो गए हैं। सोमवार को राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक और पैरावेट सुनील कुमार गांव पहुंचे। सभी ने जांच की, लेकिन मवेशियों की मौत कैसे हो रही है। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं पशु चिकित्सक बिना पोस्टमार्टम के ही शव दफनाने की बात कह रहे हैं। ग्रामीण बिना पोस्टमार्टम के शव दफना दे रहे हैं। इस मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अब जानकारी हुई है। ब्लॉक के चिकित्सक से जानकारी ले रहे हैं। फिर मौत कैसे हो रही है, इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है।