बहराइच में अस्पताल का कचरा अस्पताल में ही फेंक रहे कर्मी
सफाई के बजाए गंदगी फैला रहे अस्पताल कर्मी
महिला अस्पताल का कचरा छत से फेंक रहे नीचे
खालिद खान की रिपोर्ट
बहराइच। जिला महिला अस्पताल के कर्मचारी परिसर को स्वच्छ रखने के बजाए और गंदा कर रहे हैं। बुधवार को अस्पताल से एकत्रित हुए कूड़े को नीचे परिसर में फेंक दिया गया। इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया।
स्टेट मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल पांच मंजिला भवन का बना हुआ है। अस्पताल में सफाई के लिए कर्मचारियों की तैनाती है। लेकिन यह कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। इसकी बानगी बुधवार सुबह देखने को मिली। अस्पताल कर्मियों ने महिला अस्पताल का कचरा कूड़ा एकत्रित किया। इसके बाद उसे पांच मंजिला भवन से ही अस्पताल के पीछे फेंकने लगे। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे वायरल कर दिया। सभी का कहना है कि कर्मचारी स्वच्छता अभियान को लेकर संजीदा नहीं हैं। जिसके चलते कूड़े का ढेर अस्पताल परिसर में पीछे ही लगाते जा रहे हैं। इस मामले में सीएमएस डॉ ओपी चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अब पता चला है। इसकी जांच कराई जाएगी। कूड़ा एक स्थान पर ही रखना चाहिए।