December 11, 2024

बहराइच में आठ अध्यक्ष और 144 सभासद के लिए पड़ेंगे वोट

0
Spread the love

356707 मतदाता आठ अध्यक्ष और 144 सदस्यों का करेंगे चुनाव
इस बार आठ अध्यक्ष और 144 सदस्यों के लिए होगा चुनाव
चुनाव निशान आवंटन के साथ शुरू होगा प्रचार

 


अमन खान
बहराइच। नगर निकाय चुनाव के दुदुंभी बज चुकी है। इस बार बहराइच जनपद में 8 अध्यक्ष और 144 सभासद पदों के लिए 356707 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बस निर्दलीय और पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बहराइच जनपद में पहले चरण में मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया और नामांकन पत्रों की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है। जिले में बहराइच और नानपारा नगरपालिका के साथ रिसिया, जरवल, पयागपुर, कैसरगंज मिहींपुरवा रूपईडीहा नगर पंचायत के लिए इस बार मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए नगर निकाय के कुल 356707 मतदाता हैं। जबकि पूर्व में सिर्फ बहराइच और नानपारा नगर पालिका के साथ जरवल और रिसिया नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासद पद का चुनाव होता था। इस बार छह नगर पंचायतों की संख्या बढ़ने से इनकी संख्या भी बढ़कर आठ पहुंच गई है। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में इस बार छह हजार से अधिक मतदाता बढ़े हैं ऐसे में नगर की सरकार के लिए सभी मतदान करें। उन्होंने बताया कि नामांकन के बाद 21 अप्रैल को चुनाव निशान का आवंटन किया जायेगा। चुनाव निशान आवंटन के साथ ही प्रत्याशी प्रचार प्रसार कर सकेंगे।
अभी किसी ने नहीं की घोषणा
जिले में नगर निकाय का चुनाव पहले चरण में होगा। इसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में दो-तीन दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा की संभावना जताई जा रही है।
मतदाताओं की संख्या एक नजर में
कुल मतदाता 356707
बहराइच नगर पालिका 192245
नानपारा नगर पालिका 42594
रिसिया नगर पंचायत 11474
पयागपुर नगर पंचायत 21436
जरवल नगर पंचायत 15 763
रुपईडीहा नगर पंचायत 21 547
मिहींपुरवा नगर पंचायत 24 253
कैसरगंज नगर पंचायत 27395

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *