November 14, 2024

बहराइच में एक वीडीओ ऐसा, जिसके यहां 53 लाख की हुई चोरी

0
Spread the love

 


50 लाख के सोने चांदी के जेवरात, कपड़ा और ढाई लाख नकदी ले उड़े चोर
हरिद्वार में मुंडन संस्कार में शामिल होने गया था परिवार
अमन खान
बहराइच। शहर के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी ग्राम विकास अधिकारी का परिवार मुंडन संस्कार के लिए परिवार समेत हरिद्वार गया था। यहां मकान पर कोई नहीं था। इसकी भनक लगते ही चोरों मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे। चोरों ने जेवरात और ढाई लाख नकदी समेत 53 लाख से अधिक की चोरी की। वीडीओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर मुआयना किया है।
कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर राजा निकट इनकम टैक्स ऑफिस के पास कृष्ण मोहन त्रिपाठी पुत्र जय शंकर प्रसाद त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी हैं। उनकी तैनाती कैसरगंज ब्लॉक में है। कोतवाली में तहरीर देकर कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि उनके बेटे का मुंडन संस्कार हरिद्वार में होना था। जिसके लिए सभी परिवार के लोग हरिद्वार दो मई को गए। गुरुवार को सभी वापस अपने घर आए तो मकान का ताला टूटा पड़ा था। घर में अलमारी सभी टूटे थे। ग्राम विकास अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि 50 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात, 100 से अधिक चांदी के सिक्के, बेटे को मिले कपड़े और ढाई लाख रूपए नकदी चोरी हो गई। चोरी की सूचना पर कोवतली देहात पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने जायजा लिया। 50 लाख से अधिक की चोरी से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है।कोतवाल आरके पांडेय ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
पिता की जगह पर मिली नौकरी
कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके पिता ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। उनकी आकस्मिक मौत के बाद कृष्ण कुमार की नौकरी लगी। ऐसे में पुश्तैनी जेवरात काफी मात्रा में चोरी हुए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *