बहराइच में गैंगस्टर के अपराधी के मकान की हुई कुर्की
गैंगस्टर के फरार अभियुक्त के घर की हुई कुर्की
पुलिस ने अपराधी का मकान ग्रामीणों के सुपुर्द किया
अमन खान
बहराइच। बारुही टेपरी गांव निवासी गैंगस्टर के फरार अपराधी के घर की रविवार को बौंडी पुलिस ने कुर्की कर दी। अपराधी के मकान को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया।
खैरी घाट थाना क्षेत्र के बरुही टेपरी गांव निवासी विक्रम बहेलिया गैंगस्टर का अपराधी है। वह कई माह से फरार चल रहा है। बौंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि कई बार न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने के बाद भी अपराधी ने समर्पण नहीं किया। जिस पर 1 माह पूर्व उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद भी अपराधी ने न्यायालय में समर्पण नहीं किया। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रविवार को उसके मकान की कुर्की की गई। उन्होंने बताया कि अपराधी के मकान को कुर्क करते हुए ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।