December 11, 2024

बहराइच में घर जाते समय आकाशीय बिजली, दो की मौत

0
Spread the love

एक हुआ घायल, सीएचसी किया गया रेफर
खेत से घर आते समय गिरी आकाशीय बिजली, परिवारों में मचा कोहराम

खालिद खान
बहराइच। जिले के जंगल से सटे इलाकों में शनिवार दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई बारिश के दौरान बेझा गांव निवासी तीन लोग खेत से अपने घर वापस जा रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दो मौतों से गांव में मातम छा गया है। लोगों की भीड़ जुट रही है। लेखपाल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जिले में शनिवार को तेज धूप निकली थी। लोग गर्मी से बचने के लिए हर प्रयास करते दिखे। वहीं कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे इलाकों में दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। हल्की बारिश शुरू हो गई, बादल चमकने लगे। जंगल से सटे कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेझा निवासी दुर्गेश (20) पुत्र बुधई, चांद बाबू (13) पुत्र इस्माइल और राजेश (18) पुत्र अमेरिका अपने खेतों में काम कर रहे थे। बारिश होने पर सभी अपने घरों को जाने लगे। घर से 100 मीटर पहले ही तेज चमक के साथ सभी लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दुर्गेश और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश झुलस कर घायल हो गया उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल शशि कुमार राणा, हल्का लेखपाल और नायब तहसीलदार गांव पहुंचे हैं। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सभी को आर्थिक सहायता दी जाएगी। वही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो मौतों से मातम छा गया है। सैकड़ों की भीड़ जमा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *