बहराइच में जरवल ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष समेत नौ पर केस दर्ज
एक अन्य ग्राम प्रधान और दो सचिव भी शामिल
खंड विकास अधिकारी ने दर्ज कराया केस
दो ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर 24 लाख के गबन का मामला
अमन खान
बहराइच। जरवल ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष समेत दो ग्राम प्रधान, दो पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक समेत नौ लोगों के विरुद्ध सरकारी धन के गबन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बीडीओ की इस कार्यवाई से हड़कंप मच गया है। साथ ही क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान घोटाले को लेकर बंगले झांकने लगे हैं।
जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत बीबीपुर के ग्राम प्रधान जगन्नाथ उर्फ पप्पू सिंह हैं। जगन्नाथ ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। ग्राम प्रधान के साथ तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, तकनीकी सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव के साथ नंदू और पवन कुमार के विरुद्ध 1357680 रूपये घोटाले का आरोप मनरेगा लोकपाल की जांच में हुआ था। इसी विकास खंड के ग्राम पंचायत रुदाइन के ग्राम प्रधान नीतू वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मांडवी वर्मा, ग्राम रोजगार सेवक उपेंद्र कुमार और तकनीकी सहायक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने फर्जी दस्तावेज लगाकर 942270 रूपये का बंदरबांट कर लिया। इसका खुलासा होते ही डीएम ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश पर शनिवार को खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पांडेय ने दो ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, दोनों गांव के ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक समेत नौ लोगों के विरुद्ध सरकारी धन का गबन, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। खंड विकास अधिकारी की इस कार्यवाई से क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान में हड़कंप मच गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी से पूछताछ की जायेगी।
यहां इतना हुआ घोटाला
जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रूदाईन में 9 लाख 42 हजार 270 रुपये का घोटाला मिला। बताते हैं कि मनरेगा योजना से गांव में कराए गए पक्के व कच्चे काम के नाम पर यह घोटाला पकड़ में आने के बाद कार्यवाई हुई है। ग्राम पंचायत बीबीपुर बरवलिया में भी लोकपाल मनरेगा की जांच में 13 लाख 57 हजार 680 रुपये का घोटाला पकड़ा गया है। यह पैसा मनरेगा के मद से ही हजम कर लिया गया।
इनसे होगी रिकवरी
मनरेगा के उपायुक्त केडी गोस्वामी ने बताया कि बीबी पुर के ग्राम प्रधान जगन्नाथ सिंह से 5 लाख 72 हजार 560, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी अरूण कुमार वर्मा से 5 लाख 72 हजार 560, तत्काल तकनीकी सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव से एक लाख 32 हजार, 560 व दो अन्य लोगों नंदू से 40 हजार व पवन कुमार से 40 हजार रुपये की वसूली होगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत रुदाइन प्रधान नीतू वर्मा से 2 लाख 35 हजार 568, ग्राम रोजगार सेवक उपेंद्र कुमार से 2 लाख 35 हजार 568, ग्राम पंचायत सचिव मांडवी वर्मा से 2 लाख 35 हजार 568 व तत्कालीन तकनीकी सहायक सुशील कुमार श्रीवास्तव से 2 लाख 35 हजार 568 रुपये की वसूली कर सरकारी कोष में जमा कराया जायेगा।