November 14, 2024

बहराइच में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

0
Spread the love

 


डीएम ने नामांकन स्थलों का किया निरीक्षण

नगर निकाय चुनाव के पहले दिन अभी नहीं दाखिल हुए पर्चे
प्रियेश सिंह मौर्य
बहराइच, अमृत विचार। जिले में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नगर पालिका, नगर पंचायत और सभासद पद के उम्मीदवारों ने पहले दिन पर्चे की खरीद की। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रत्याशी ने अभी तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
बहराइच जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत मंगलवार से कर दी गई है। बहराइच नगर पालिका के लिए कलेक्ट्रेट स्थल को नामांकन स्थल बनाया गया है। कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटल पर मंगलवार को सभासद पद के लिए ढाई सौ रूपये का पर्चा खरीदा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। इसी तरह जनपद के जरवल नगर पंचायत, रिसिया, नानपारा नगर पालिका, रूपईडीहा, पयागपुर और मिहिपुरवा नगर पंचायत के लिए पर्चा खरीद और नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया। उधर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट स्थल में बने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। नामांकन स्थलों को बैरिकेटिंग कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस दौरान डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर समेत अन्य शामिल रहे।
आठ अध्यक्ष और 144 हैं सभासद
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में दो नगर पालिका और छह नगर पंचायतों को लेकर आठ अध्यक्ष और 144 सभासद के पद हैं। इन सभी पदों के लिए नामांकन और चुनाव होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *