बहराइच में नगर पालिका चुनाव में विपक्षियों का खेल
निवर्तमान अध्यक्ष के चुनाव निशान के स्थान पर दूसरे का किया जा रहा प्रचार
महिला प्रत्याशी ने कोतवाली में दी तहरीर
अमन खान
बहराइच। जिले में गुरुवार सुबह से मतदान होना है। लेकिन विपक्षी कुछ भी करने को आतुर दिख रहे हैं। जिले के निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को प्रभावित करने के लिए सितारा चुनाव चिन्ह की जगह पंखा पर मतदान करने की अपील की जा रही है। इसकी काल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई है। जिस पर अध्यक्ष प्रत्याशी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी रुबीना रेहान पत्नी हाजी रेहान निवर्तमान चेयरमैन हैं। वह इस बार भी महिला सीट पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही है। कोतवाली में तहरीर देकर प्रत्याशी का कहना है कि उनका चुनाव निशान सितारा है। जबकि विपक्षियों की ओर से चुनाव को प्रभावित करने के लिए सितारा चुनाव चिन्ह की जगह पंखा पर मतदान करने के लिए सभी को फोन किया जा रहा है। इसकी रिकॉर्डिंग भी जिले में वायरल हो रही है। अध्यक्ष प्रत्याशी पति हाजी रेहान का कहना है कि यह हार को देखते हुए विपक्षियों की ओर खेल किया जा रहा है। लेकिन वह इसमें कामयाब नही होंगे। विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। संबंधित नंबरों की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।